LARYNGITIS , TRECHITIS AND BRONCHITIS
रेस्पिरेटरी सिस्टम के ऊपरी भाग में इन्फ्लामेशन हो जाना , जिससे खांसी होती है तथा सांस में गर्र – गर्र की आवाज होती है ।

Table of Contents
ऊपरी श्वसन तंत्र संक्रमण (यूआरटीआई) का कारण क्या है । ETIOLOGY OF UPPER RESPIRATORY TRACT INFECTION ( U.R.T.I. )
Cattle – Infectious Bovine rhinotrachitis , calf diptheria , Actino . bacillosis , T.B.
Horse – Equine viral rhinopneumonia , equine viral enteritis , infectious equine bronchitis , strangles .
Sheep – Corynebacterium pyogenes , strep . , straph .
Dog – Rabies ( paralysis of larynx ) , canine distemper
श्वसन तंत्र संक्रमण (यूआरटीआई) का कारक कौन हैं । Predisposing Factors OF UPPER RESPIRATORY TRACT INFECTION ( U.R.T.I. )
- धूल , धुआं व अन्य विषैली गैसों का सांस द्वारा फेफड़ों में जाना ।
- वातावरण की नमी व ठंड के सम्पर्क में रहना ।
- डॉग – अधिक भौंकना ।
- कांटा , तार , सुई आदि का रेस्पिरेटरी सिस्टम के ऊपरी भाग में फंस जाना ।
श्वसन तंत्र संक्रमण (यूआरटीआई) का लक्षण क्या है । SYMPTOMS OF UPPER RESPIRATORY TRACT INFECTION ( U.R.T.I. )
- खांसी आना इसका प्रमुख लक्षण है जो कि सूखी व कम आती है ।
- ऑस्कलटेशन सांस अंदर खिंचते समय dry rales सुनाई देती है ।
- सांस अंदर लेने में तकलीफ होती है और सांस की गति गहरी होती है ।
- एनिमल के सोते समय सांस से wistling or roaring sound सुनाई देती है ।
- एब्नॉर्मल रेस्पिरेशन की स्पष्ट आवाज ट्रेकिया के ऊपर या फेफड़ों के आधार पर सुनाई देती है ।
श्वसन तंत्र संक्रमण (यूआरटीआई) का उपचार क्या है । TREATMENT OF OF UPPER RESPIRATORY TRACT INFECTION ( U.R.T.I. )
- पशु को अधिक ठंड , धुएं , धूल आदि के सम्पर्क से बचाएं ।
- इन्फेक्शन के बाद पशु को बिल्कुल आराम दें ।
- Antiseptic inhalation – Tr . Benzoin , Turpentine oil ,
- Antibiotics – Munomycin , Sulphadimidine .
- Cough electuary and Cough syrup .
इसे पढ़ें – मवेशियों में सर्दी जुकाम (Common Cold Or Catarrh) का होम्योपैथिक दवा