स्पाइनल कॉर्ड इंजरी ”पैराप्लेजिया” का उपचार । TREATMENT OF SPINAL CORD INJURY

प्रायः पशुओं के सिर पर मनुष्य द्वारा लकड़ी से मारने , पशु के फिसलने , गिरने , पशु शरीर पर कोई भारी चीज गिर जाने से स्पाइनल चोट होती है । इससे आंशिक या पूरी तरह से पैरालाइसिस हो जाता है ।

और पढ़ें – पशुओं के शरीर के जोड़ो में सूजन के साथ दर्द का होम्योपैथिक चिकित्सा ।

स्पाइनल कॉर्ड इंजरी का कारण क्या है । ETIOLOGY OF SPINAL CORD INJURY

  • कोई भी चोट जिससे वर्टिब्रा का डिस्लोकेशन या फ्रेक्चर हो जाए ।
  • ऑस्टियोडिस्ट्रोफी , फाइब्रोसिस ।
  • यदि लंबर वर्टीबी में किसी रोग से या स्वतः ही फ्रेक्चर हो जाए ।
  • जमीन पर एनिमल के अचानक गिरने से स्पाइनल कोर्ड में चोट से ।
  • Larvae of toxocara canis , Hypodermal bovis – ये पेरासाइट्स स्पाइनल कोर्ड में जम जाते हैं और पेरालाइसिस करते हैं ।
  • Cyst of multiceps multiceps – परजीवी सिस्ट के कारण ।
  • स्पाइनल कॉर्ड में किसी ट्यूमर या एब्सेस के कारण ।

स्पाइनल कॉर्ड इंजरी का लक्षण क्या हैं । SYMPTOMS OF SPINAL CORD INJURY

  • स्पाइनल कॉर्ड पर चोट जितनी गंभीर होगी , संबंधित अंगों का पैरालाइसिस भी उतना ही गंभीर होगा ।
  • पशु खड़ा नहीं हो पाता है तथा लेटी हुई अवस्था में ही करवट लेता है ।
  • पैरों की संवेदना ( reflexes ) खत्म , तथा मांसपेशियों का भी पैरालाइसिस होता है ।
  • कमर पर चोट गंभीर है तो पिछले दोनों पैरों का पैरालाइसिस हो जाता है । ब्लेडर व रेक्टम के भी पैरालाइसिस हो जाने से गोबर व मूत्र आना बंद हो जाता है ।
  • Lumber region – कमर पर हाथ लगाने से पशु दर्द महसूस करता है ।
  • यदि चोट गंभीर है तो पुनः ठीक नहीं हो पाते हैं , यदि चोट हल्की ही है नर्वस टिश्यु को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है तो 1-3 सप्ताह में कुछ पशु ठीक हो सकते हैं |

स्पाइनल कॉर्ड इंजरी का डायग्नोसिस कैसे करें । DIAGNOSIS OF SPINAL CORD INJURY

  • एक्स – रे द्वारा लेकिन यह छोटे एनिमल में ही उपयोगी है । पैरों में संवेदना की जांच कर ।
  • एनिमल के बैठने की स्थिति देखकर ।

स्पाइनल कॉर्ड इंजरी का उपचार क्या है । TREATMENT OF SPINAL CORD INJURY

  • लंबर क्षेत्र की मालिश करें तथा आयोडिन ब्लिस्टर का लेप करें ।
  • Apply Bin iodide of mercury – ब्लड सप्लाई बढ़ाने के लिए ।
  • Infra – red fomentation – 3-5 मिनट के लिए संबंधित भाग पर इन्फ्रा लेम्प से सेंक करें ।
  • Nervine tonic or Vit.B complex . ( Inj . Neurobion )
  • Inj.Cortisone , I / M .

बड़े एनिमल्स में जब चोट गंभीर हो , पूरी तरह पैरालाइसिस से पशु खड़ा भी नहीं हो पाता है व ठीक होने की उम्मीद नहीं के बराबर होती है , इलाज के नाम पर पैसा खर्च न करें , पशु को असहनीय पीड़ा से मुक्ति के लिए युथेनेसिया दे देना चाहिए ।

Respiratory stimulants • CNS Stimulants • Cardiac Stimulants .

इसे पढ़ें – पशुओं के पथरी का कारण , लक्षण तथा उपचार । TREATMENT OF URINARY CALCULI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *