जन्म होने के बाद बच्चों को अक्सर एक तरह की सरदी हो जाती है और उसके कारण उनकी नाक बन्द हो जाती है । इससे साँस लेने में तकलीफ , सों सों आवाज , दूध न पी सकना , नींद न आना और कभी कभी नाक से बहुत श्लेष्मा निकलना या बुखार आना आदि लक्षण भी प्रकट होते हैं ।

बच्चे की नाक का बन्द होने का होम्योपैथिक दवा । Homeopathic medicine for Obstruction of the Nose
- नक्सवोमिका 6 या 30 – रात में इसकी एक खुराक देने प्रायः यह शिकायत दूर हो जाती है । यदि इसे देने पर भी सुबह तकलीफ दिखायी दे तो सेम्बुकस 6 या 30 देना चाहिये ।
- केमोमिला 30 या २00 – यदि नाक बन्द होने के साथ साथ नाक पानी भी निकलता हो तो इसे देना चाहिये ।
- कार्बोवेज 30 या 200 – रोज शाम के वक्त तकलीफ बढ़ जाती हो तो इसे देना चाहिए ।
- डालकेमारा 30 या 200 – खुली हवा में तकलीफ बढ़ जाने पर इससे लाभ होता है ।
- लाइकोपोडियम 30 या 200 – इससे भी अनेक बार बहुत लाभ होता है ।
- मर्क्युरियस 6 या 30 – नाक से गाढ़ा गाढ़ा बहुत श्लेष्मा निकलता हो तो इसे देना चाहिये ।
- एण्टिमटार्ट 30 या 200 – छाती में कफ घड़घड़ाना , रातमें तकलीफ का बढ़ जाना , कभी नाक से कफ निकलना , कभी बन्द रहना ।
इसे पढ़ें – एलर्जी का होम्योपैथिक उपचार