बच्चे की नाक का बन्द होने का होम्योपैथिक उपचार। Homeopathic Treatment For Obstruction of the Nose

जन्म होने के बाद बच्चों को अक्सर एक तरह की सरदी हो जाती है और उसके कारण उनकी नाक बन्द हो जाती है । इससे साँस लेने में तकलीफ , सों सों आवाज , दूध न पी सकना , नींद न आना और कभी कभी नाक से बहुत श्लेष्मा निकलना या बुखार आना आदि लक्षण भी प्रकट होते हैं ।

बच्चे की नाक का बन्द होने का होम्योपैथिक दवा । Homeopathic medicine for Obstruction of the Nose

  • नक्सवोमिका 6 या 30 – रात में इसकी एक खुराक देने प्रायः यह शिकायत दूर हो जाती है । यदि इसे देने पर भी सुबह तकलीफ दिखायी दे तो सेम्बुकस 6 या 30 देना चाहिये ।
  • केमोमिला 30 या २00 – यदि नाक बन्द होने के साथ साथ नाक पानी भी निकलता हो तो इसे देना चाहिये ।
  • कार्बोवेज 30 या 200 – रोज शाम के वक्त तकलीफ बढ़ जाती हो तो इसे देना चाहिए ।
  • डालकेमारा 30 या 200 – खुली हवा में तकलीफ बढ़ जाने पर इससे लाभ होता है ।
  • लाइकोपोडियम 30 या 200 – इससे भी अनेक बार बहुत लाभ होता है ।
  • मर्क्युरियस 6 या 30 – नाक से गाढ़ा गाढ़ा बहुत श्लेष्मा निकलता हो तो इसे देना चाहिये ।
  • एण्टिमटार्ट 30 या 200 – छाती में कफ घड़घड़ाना , रातमें तकलीफ का बढ़ जाना , कभी नाक से कफ निकलना , कभी बन्द रहना ।

इसे पढ़ें – एलर्जी का होम्योपैथिक उपचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *