नवरात्रि पर्व के पावन दिनों में विधि-विधान से इन सिद्ध मंत्रों के जाप करना चाहिए। यह मंत्र आपके सारे कष्टों को दूर करके जीवन में सुख एवं शांति प्रदान करते हैं : –

- शैलपुत्री : ह्रीं शिवायै नम:।
- ब्रह्मचारिणी : ह्रीं श्री अम्बिकायै नम:।
- चन्द्रघण्टा : ऐं श्रीं शक्तयै नम:।
- कूष्मांडा : ऐं ह्री देव्यै नम:।
- स्कंदमाता : ह्रीं क्लीं स्वमिन्यै नम:।
- कात्यायनी : क्लीं श्री त्रिनेत्रायै नम:।
- कालरात्रि : क्लीं ऐं श्री कालिकायै नम:।
- महागौरी : श्री क्लीं ह्रीं वरदायै नम:।
- सिद्धिदात्री : ह्रीं क्लीं ऐं सिद्धये नम:।
***************************************************
मां दुर्गा के पावन मंत्र
______________
* दुर्गा मंत्र – ॐ ह्रीं दुं दुर्गाय नमः।
– दुर्गा मंत्र का फल इस प्रकार है- सभी प्रकार की सिद्धियों के लिए इस मंत्र का प्रयोग किया जाता है।
शक्तिमान, भूमिवान बनने के लिए इस मंत्र का प्रयोग कर लाभ पा सकते हैं।
***************************************************
* मां बगुलामुखी मंत्र इस प्रकार है –
ॐ ह्रीं बगुलामुखी सर्व दुष्टानांम् वाचम् मुखम् पद्म स्तंभय जिह्वाम् किल्य किल्य ह्रीं ॐ स्वाहा।
– यह मंत्र तांत्रिक सिद्धि प्राप्त करने के लिए किया जाता है।
***************************************************
* सरस्वती गायत्री मंत्र
ॐ ऐं वाग्देव्यै च विद्महे कामराजाय धीमहि, तन्नो देवी प्रचोदयात्।
– उपरोक्त मंत्र के जाप से विद्या की प्राप्ति में सफलता मिलती है।
***************************************************
* लक्ष्मी गायत्री मंत्र
ॐ महादेव्यै च विद्महे विष्णु पत्न्यै च धीमहि, तन्नो लक्ष्मीः प्रचोदयात्।
– उपरोक्त मंत्र जाप करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है।
मां दुर्गा श्लोक – मां दुर्गा श्लोक Maa Durga Shlokas
Maa Durga Puja Beej Mantra: नवरात्रि में करें मां दुर्गा के इन बीज मंत्रों का जाप, हर मनोकामना होगी पूर्ण – https://m-jagran-com