रक्तचाप कम होने पर रोगी को सुस्ती , आलस्य , निराशा , और घबराहट सी रहती है ।
- अधिक स्राव ( उल्टी , दस्त , वीर्य , खून ) के कारण । – चाइना Q या ६ , दिन में ३ बार
- धूप में बेहोश हो जाना , नमक की इच्छा ज्यादा हो । रोगी को सांत्वना अच्छी न लगे । – नैट्रम म्यूर 6X या ३० , दिन में ३ बार
- कमज़ोरी व पेट में वायु के कारण , रोगी खुली हवा चाहे । – कार्बो वेज ६ या ३० , दिन में ३ बार
- कमज़ोर व बढ़ती उम्र के लोगों में । भुना मांस अच्छा लगे ।- कैल्केरिया फ़ॉस 6X , दिन में ३ बार
- जब नब्ज़ क्षीण व धीमी हो , दिल पर बोझ सा महसूस हो । – विस्कम एल्ब Q या ६ , आवश्यकतानुसार
- जब लगे कि हरकत बंद करते ही दिल काम करना बंद कर देगा । – जल्सेमियम ३० , दिन में ३ बार
- इनके साथ आप Dr.Reckeweg R44 drops का सेेेवन करें । यह काफी फायदेमंद दवा है।

आप इसे यहां से online मंगा सकते हैं–https://homeomart.com/?ref=9kz7veg4se
सामान्य देख रेख : खाने – पीने में पौष्टिक व संतुलित आहार लें । चिन्ता न करें । फल व सब्जियां प्रचुर मात्रा में लें । खाने में नमक की मात्रा बढ़ाएं ।
इन्हें भी देखें –तुलसी कितने प्रकार की होती है। और तुलसी की उपयोगिता। संतरा फल ही नही दवा भी है।