Encepthalitis – It is the inflammation of encephalon ( Brain ) .

ब्रेन में सूजन होने से शुरु में पशु उग्र व उत्तेजित रहता है लेकिन बाद में नर्वस सिस्टम के काम करना बंद कर देने से पैरालाइसिस व बेहोशी सी हो जाती है । यह रोग प्राथमिक रुप से होता है या शरीर के किसी अन्य रोग के कारण एनसेफेलाइटिस हो सकती है ।
इसे पढ़ें – पशुओं के एस्केरिओसिस (कृमि) का कारण, लक्षण तथा उपचार । TREATMENT OF ASCARIOSIS
एनसेफेलाइटिस का कारण क्या है । ETIOLOGY OF ENCEPHALITIS
शरीर के अन्य भाग में सूजन के जो कारण होते हैं उन्हीं कारणों से ब्रेन का सूजन होता है इनमें फिजिकल , केमिकल , गर्मी , बैक्टीरिया , वायरस , पैरासाइट , टॉक्सिन , एलर्जी आदि शामिल हैं ।
एनसेफेलाइटिस का लक्षण क्या है । SYMPTOMS OF ENCEPHALITIS
- तेज बुखार , भूख न लगना ।
- शुरु में काफी उत्तेजना , उग्र , पागलपन जैसा व्यवहार ।
- सिर को दीवार पर दबाना तथा गोल चक्कर लगाना ।
- मांसपेशियों में ऐंठन , कन्वल्जन तथा पैरों को जमीन पर मारना ।
- बीच – बीच में शांत और फिर कन्वल्जन ( convulsion ) होते हैं ।
- जबड़ों के दोनों ओर झाग के साथ अधिक लार गिरना , मुंह बंद हो जाना ।
- पिछले पैरों पर खड़े न हो पाना , लड़खड़ाते हुए चलना ।
- अंधापन , चिल्लाना , सिर एक तरफ रखकर गोल चक्कर में चलना ।
- शरीर के एक ओर का पैरालाइसिस , सिर एक तरफ शरीर के नीचे आ जाना ।
एनसेफेलाइटिस का उपचार क्या है । TREATMENT OF ENCEPHALITIS
- यदि रैबीज के कारण एनसेफेलाइटिस है तो उसका कोई इलाज नहीं है ।
- यदि पॉयजनिंग है तो उसका खास एंटीडोट देखें ।
- Fluid Therapy – Inj . Dextrose , NSS , I / V .
- Sedative and Tranquilizers – पशु के उग्र व्यवहार को शांत करने के लिए ।
- ब्रॉडस्पेक्ट्रम एंटीबायोटिक की हेवी डोज 5-7 दिन तक दें ।
इसे पढ़ें – पशुओं के गले में सूजन का उपचार । TREATMENT OF PHARINGITIS