मोतियाबिंद में क्या होता है ?
इस बीमारी में आँखों की पुतली पर सफेदी आती है और रोगी की दृष्टि धुंधली पड़ जाती है । कोई भी चीज स्पष्ट नहीं दिखाई देती । यह रोग प्राय : वुद्धा अवस्था में होता है ।
मोतियाबिंद के घरेलू नुस्खे क्या है ?
मोतियाबिंद ठीक करने के घरेलू नुस्खे निम्नलिखित हैं ।
- 1 सुबह – शाम 1 गिलास गाजर का रस पीने से मोतियाबिंद में लाभ होता है ।
- रात में पानी में भिगोई हुई लहसुन की कलियों को प्रातःकाल उठकर खायें और पानी पीयें । मोतियाबिंद में लाभ होगा ।
- शुद्ध शहद आँखों में लगाने से भी मोतियाबिंद में लाभ होता है ।
- सूखा धनियां और सौंफ और देशी शक्कर बराबर मात्रा में मिलाकर पाउडर बनायें सुबह – शाम जल से सेवन करें ।
- अंकुरित गेहूँ और अंकुरित चना खाने से मोतियाबिंद में लाभ होता है ।
- सफेद प्याज का रस और शहद 1 अनुपात 2 की मात्रा में गुलाब जल में मिलायें और आँखों में डालने से मोतियाबिंद दूर होता है ।
मोतिया बिंद ( Cataract ) के टॉप 10 होम्योपैथिक दवा
रतौंधी के कारण एवं घरेलू ईलाज । TOP 11 HoME REMEDIES FOR NIGHT BLINDNESS
रतौंधी के कारण एवं घरेलू ईलाज । TOP 11 HoME REMEDIES FOR NIGHT BLINDNESS
दिनौंधी ( Day Blindness ) तथा रतौंधी ( Night Blindness ) के लक्षण एवं होम्योपैथक दवाएं