
ज़्यादा शराब पीने , अफ़ीम , चरस , आदि , लेने वाले व्यक्तियों में कई बार भिन्न – भिन्न प्रकार के विकार उत्पन्न हो जाते हैं ।
- शराब ज्यादा पीने के कारण बेहोशी । :- ओपियम ३० , हर १५-२० मिनट बाद
- जब कोई बच्चा गलती से शराब पी ले । मिर्च- मसाले ज्यादा खाने के दुष्परिणाम । :– नक्स वोमिका ३० , हर आधे घंटे बाद
- जब शराब पीने के कारण चेहरा लाल व तमतमाया हुआ हो ।:- बैलाडोना ३० या २०० , २-३ खुराक दें
- कॉफ़ी ज़्यादा पीने के कारण अनिद्रा , सिर दर्द , कब्ज़ आदि । :- नक्स वोमिका ३० या २०० , ३-४ खुराक
- धूम्रपान व आयरन ( टॉनिक आदि ) के दुष्परिणाम । :- पल्साटिला ३० , दिन में ३ बार
- खट्टी चीज़ या खट्टे फल खाने के बाद रोग बढ़े । :- लैकेसिस ३० , दिन में ३ बार
- अफीम के दुष्परिणाम के लिए । :- प्लम्बम मैट २०० , रात में सोते समय दें
- मर्करी या मर्करीयुक्त दवाओं के दुष्परिणाम । :- हिपर सल्फ ६ या ३० , दिन में ३ बार
- बासी या सड़ा भोजन करने के बाद रोग । टोमेन पोएज़निंग । :- आर्सेनिक एल्ब ३० , हर २ घंटे बाद
- मोरफ़ीन के बुरे असर को कम करने के लिए । :- एवेना सैटिवा Q
हालत खराब होने पर रोगी को योग्य चिकित्सक को दिखाएं या अस्पताल ले जाएं ।
धूप या लू लगने ( Sun Stroke ) पर प्रयोग करें इन होम्योपैथीक दवाओं को
आग से जलने ( Burns ) अपनाये ये दवाएं
अगर आपको भी होती है यात्रा के दौरान उल्टी ( Travel Sickness ) तो अपनाएं ये होम्योपैथिक दवाएं