भगंदर किसे कहते है ?
मलद्वार के अंदर फोड़ा होकर नासूर हो जाता है ; इसे भगंदर कहते हैं ।यह सहज में ठीक नहीं होता ।
भगंदर के लक्षण तथा होम्योपैथिक दवा कौन है ?
- मलद्वार में खुजली और जलन , पनीला नाव , पाख़ाना सख्त , जिसका आधा भाग निकल आने पर फिर वापिस अंदर को खिसक जाए ।
- अंध भगंदर ( blind fistula ) के लिए अचूक दवा ।
- भगंदर और छाती के लक्षण अदल – बदल कर हों ।
अन्य महत्वपूर्ण दवाएं : एसिड़ नाइट्रिक , सिफ़िलिनम व ट्यूबरकुलाईनम , आदि ।
भगंदर का समान्य देख रेख क्या है ?
सामान्य देख रेख : बाहरी प्रयोग के लिए गर्म पानी में लाल दवा डालकर किसी चौड़े बर्तन में बैठकर सेक करने से फायदा होता है । कैलेन्डुला Q और पानी 1 और 10 के अनुपात में मिलाकर मलद्वार को अंदर तक ठीक से धोएं ।
मलद्वार का फटने ( Fissure in Ano ) का होम्योपैथिक दवा