Table of Contents
बछड़ों को न्युमोनिया क्यों हो जाता है ।
बछड़ों में वायरल तथा बैक्टीरियल न्युमोनिया 2-5 महीने की उम्र के बछड़ों में अधिक होता है लेकिन जन्म के बाद पहले सप्ताह में और कभी कभी 8-12 महीने के बछड़ों में भी हो सकता है । ऐसा न्युमोनिया सर्दी के दिनों में अधिक होता है क्योंकि अधिकतर बछड़ों के लिए सर्दी से बचने के लिए अच्छी व्यवस्था नहीं होती है ।
और पढ़ें – पशुओं में निमोनिया का होम्योपैथिक दवाई

बछड़ों का न्युमोनिया का कारण क्या है । ETIOLOGY OF CALF PNEUMONIA
वाइरस – Parainfluenza – 3 virus ( most common )
– Respiratory syncytical virus ( RSV ) – Fatal pneumonia
-Adenovirus , Rhinovirus , Reovirus .
बैक्टीरिया- Mycoplasma , Clemedia , Pastaurella , Corynebacterium . रोगी बछड़े के सीधे सम्पर्क में आने से और हवा के द्वारा भी स्वस्थ पशुओं में भी इन्फेक्शन हो जाता है ।
और पढ़ें – पशुओं में खांसी (Cough) का होम्योपैथिक दवा
बछड़ों का न्युमोनिया का लक्षण क्या है । SYMPTOMS OF CALF PNEUMONIA
बैक्टीरियल व वाइरल न्युमोनिया के लक्षण लगभग एक जैसे ही होते हैं
- अधिक बछड़ों में एकाएक न्युमोनिया , तेज फीवर ( 105-107° फारेनहाइट)
- हल्का गाढ़ा या म्युकस व मवाद मिला हुआ नेजल डिस्चार्ज ।
- ऑस्कलटेशन- तेज व कर्कश सांस की आवाज ( harsh , loud )
- Lung emphysema के कारण तेज cracking आवाज भी सुनाई दे सकती है ।
- इसके अलावा dry or moist rales भी सुनाई दे सकती है ।
- सांस लेने में तकलीफ ( dyspnoea ) से मुंह खुला रख कर सांस लेना ।
- वाइरल न्युमोनिया में रुक रुक कर खांसी ( harsh hacking cough )
- शुरु में कब्ज ( constipation ) लेकिन बाद में दस्त ( diarrhoea )
- एकाएक तेज न्युमोनिया में बछड़े कुछ ही घंटों में मर जाते हैं जबकि हल्के न्युमोनिया में इलाज करने के बाद 4-7 दिन में ठीक हो जाते हैं ।
बछड़ों का न्युमोनिया का डायग्नोसिस कैसे करें । DIAGNOSIS OF CALF PNEUMONIA
- लक्षण , नेजल डिस्चार्ज व पोस्टमॉर्टम द्वारा ।
- Differential diagnosis –
– Lung worm infestation – No temp .
-Calf Dyptheria – मक्खन जैसे विशेष अल्सर
बछड़ों का न्युमोनिया का उपचार । TREATMENT OF CALF PNEUMONIA
- वाइरस पर एंटीबायोटिक्स का असर नहीं होता है इसलिए बैक्टीरियल न्युमोनिया में एंटीबायोटिक्स दें ।
- टेट्रासाइक्लिन या क्लोरमफेनिकोल – दिन में दो बार देवें ।
- इलाज यथासंभव जल्दी शुरु करें तथा पांच दिन तक दवाइयां दें
बछड़ों का न्युमोनिया का रोक थाम । CONTROL OF CALF PNEUMONIA
- पशुघर को साफ रखें तथा बछड़ों को भीड़ में न रखें ।
- सर्दी में बछड़ों को ठंड से बचाव हेतु पुख्ता व्यवस्था रखें ।
- जन्म के बाद कुछ महीनों तक बछड़ों के रखरखाव पर विशेष ध्यान दें ।
- Calf Pneumonia की कोई असरदार वैक्सीन उपलब्ध नहीं है ।
इसे पढ़ें – पशुओं के पेट मे किड़े का अचुक होम्योपैथीक दवा