
प्रार्थना करने से क्या लाभ हैं ?
ह्दय से निकली हुई भावना को ही प्रर्थाना रुप से ईश्वर के सामने प्रकट करते हैं । प्रर्थना में ईश्वर की प्रशंसा करते हैं । विश्व में अनेक धर्मों को मानने वाले लोग हैं तथा उनकी अपनी अलग – अलग भाषायें हैं किन्तु सभी लोग प्रर्थनाओं के माध्यम से परमात्मा की कृपा प्राप्त करते हैं ।
भगवान ने अपने भक्तों की प्रार्थना स्वीकार करके उन्हें मनवांछित वरदान भी दिए हैं । कई बार तो ऐसा चमत्कार भी हुआ है जिसे डॉक्टर ने ला – इलाज ( जिसका ईलाज संभव न हो ) घोषित कर दिया किन्तु किसी दैवी शक्ति के प्रभाव से वह व्यक्ति बच गया है । ऐसे अनेक दृष्टान्त मिलते हैं । यह सत्य है कि सच्चे मन से की गयी प्रार्थनाओं से मानव का कल्याण निश्चित रूप से हो जाता हैं ।