
पैर के तलुवों में कष्ट होने पर विभिन्न प्रकार की औषधियों से उपचार :-
- पेट्रोलियम :-पसीने के साथ पैरों में दर्द हो रहा हो तो पेट्रोलियम औषधि की 30 शक्ति की मात्रा का उपयोग लाभकारी है।
- साइलीशिया :- पैरों से बदबूदार पसीना आ रहा हो तो उपचार करने के लिए साइलीशिया औषधि की 30 शक्ति का उपयोग कर सकते हैं।
- सल्फर :- पसीना आने के साथ ही खुजली हो रही हो तो चिकित्सा करने के लिए सल्फर औषधि की 30 शक्ति की मात्रा का उपयोग किया जाता है।
- लाइको :- यदि पैरों में इतना पसीना आए कि अन्त में पैर को छूने से दर्द असहनीय हो तो चिकित्सा करने के लिए लाइको औषधि की 30 शक्ति का उपयोग करने से फायदा मिलता है।
- नाट्रिक एसिड :- पैरों में अधिक पसीना आने के साथ ही पैर के तलवों में दर्द हो और ऐसा लगे मानो पिनों पर चल रहे हैं तो इस प्रकार के लक्षण को दूर करने के लिए नाट्रिक एसिड औषधि की 6 शक्ति का सेवन करने से अत्यन्त लाभ मिलता है।
एक्जीमा का होमियोपैथिक उपचार :– एक्जीमा (Eczema) से छुटकारा होम्योपैथिक के द्वारा