
- सल्फर 30 : मामूली आवाज से नींद खुल जाये , नींद में बातें करना , गाना गाने का स्वप्न देखना ।
- केमोमिला 30 : रोगी चिन्ता में डूबा , भयानक स्वप्न देखता है , नींद में बातें करता है ।
- काली कार्ब 30 : रोगी चिन्ताओं , विचारों में डूबा रहता है , इस दवा से अच्छी नींद आयेगी ।
- बेराईटा कार्ब 30 : बुद्धिहीन व्यक्ति , नाटा , टांसिल का रोगी सपनों में बात करता है , नींद खुल जाती है ।
- आर्निका 30 : रोगी मृत्यु एवं छिन्न – भिन्न अंगों का सपना देखता है । जागने पर सिर गरम ।
- कोबाल्टम 30 : नींद में सेक्स का सपना देखता है , नींद ठीक से नहीं हो पाती । जागने पर सुस्ती ।
- नेट्रमम्यूर 30 : डरावना सपना देखता है , चोर डाकू का स्वप्न ।
- कल्केरिया कार्ब 30 , 200 : कोई विपत्ति की चिंता , आने वाले कल की विपत्ति का डरावना सपना ।
- जिंकम मेट 30 : नींद की अवस्था में स्वप्न देखकर चिल्लाना , जागने पर शर्माना ।
- डिजिटेलिस 30 : नींद आते ही ऊँचाई से नीचे गिरने का सपना , चौंकर कर उठ जाता है , ज्यादातर दिल के मरीज को ऐसा सपना होता है ।
- क्रिजोट : विषय वासना , आग लगने या जलने का सपना ।
- कल्केरिया , हाइड्रेस्टेस 30 : नींद के अभाव में भी डरावना स्वप्न , व्यर्थ की कल्पनाएँ , चिन्ता मग्न रहना ।
- फासफोरस 30 : स्वप्न में रक्त स्राव , रक्त , आग लगने , काम वासना आदि को देखना ।
- योहिबिनम 30 : भूतकाल की घटनाएँ दिमाग से निकलता नहीं , नींद का अभाव , सपनों में खोया , जागा हो या सोया हो , उसे पता नहीं , दिमाग को शान्त करने के लिये उत्तम दवा ।
- बिस्मत्थ 30 : कामवासना का स्वप्न , गन्दे स्वप्न , सो नहीं सकता , सिर में दर्द ।
- ब्रायोनिया 30 : बिजनेस या पढ़ाई – लिखाई के बारे में सपना , डरकर कभी – कभी चिल्लाता है ।
- हेलीबोरस 30 : सिर की कोई बीमारी हो , नींद में अचानक चिल्लाता है ।
- एमोनियम कार्ब 30 : मरे हुये आदमी का स्वप्न , भूत – प्रेत की सपना ।
- आर्सेनिक आल्व 30 : काम – काज में डूबा व्यक्ति , हमेशा अपने काम – काज का ही सपना देखता है , रोगी को काम – काज का डर सा बना रहता है । रात के 12 बजे के आस – पास सपना देखता है ।
- केलि ब्रोमेटम 30 : स्वप्न में मानो कई काम कर रहा हो , गुस्से से दाँत किटकिटाता है ।
- माग्नेशिया म्यूर 30 : किसी प्रकार के दुःख के कारण सपना , मन अशान्त , नाच का सपना ।
- इग्नेशिया 30 , कार्बोवेज 30 : भूत का सपना देखना ।
- एण्डिक्रूड 30 : उत्सव का सपना देखना ।
- साईक्लामेन , पल्साटिला 30 : स्वर्ण का सपना देखना ।
- स्टेफिसेनिया 30 : बीमार व्यक्ति का सपना ।
- एल्यूमिना 30 , 200 : शादी का सपना देखना ।
- अर्जेन्टम नाइट्रिकम , लैक कैन : सांप का सपना देखना ।
सेवन करने की विधि:- 30 पोटेंसी की दवा 4 बून्द 3 बार । तथा 200 पोटेंसी की दवा 2 बून्द 3 बार प्रतिदिन।