तुर्कमेनिस्तान मे साल 1971 में जमीन के अंदर से Natural Gas पाया गया था। वहाँ से मिथेन ना फैले इसलिए वैज्ञानिकों ने उसे यह सोचकर आग लगा दिया था कि कुछ दिन मे बूझ जयेगी। मगर आज 50 साल हो गए लेकिन आग आज तक नहीं बुझी है। इस जगह को आज DOOR TO HELL कहा जाता है।