दिनौंधी ( Day Blindness )
दिनौंधी ( Day Blindness ) क्या है ?
दिनौंधी : दिन में ठीक से न देख पाना ।
दिनौंधी ( Day Blindness ) का होम्योपैथीक दवा क्या है ?
- धुंधली दृष्टि , आंख के सामने काले बिंदु मंडराते हों , शाम के समय और हाथों से आंख को ढ़क कर रोगी देख सकता है । अचानक बिजली कौंधने या बिजली गिरने से रोग हो । :- फॉस्फोरस २०० या 1M , आवश्यकतानुसार
- ख़ास कर रोग जब पैरों का पसीना दब जाने से हो । :- साइलिशिया ३० या २०० , दिन में ३ बार
- दिनौंधी की उत्कृष्ट दवा । सूर्योदय के बाद मुश्किल से ही कुछ दिखाई दे । :- बोथरॉप्स ३० , दिन में ३ बार
रतौंधी ( Night Blindness )
रतौंधी ( Night Blindness ) किसे कहते है?
रतौंधी : रात के समय ठीक से दिखाई न देना ।
रतौंधी ( Night Blindness ) का होम्योपैथिक दवा क्या है ?
- सूर्यास्त से सूर्योदय तक ठीक प्रकार से न देख सकना । :- फ़ाइसोस्टिगमा 3x ,या ६ , दिन में ४ बार
- मलेरिया के बाद या जैविक नावों के हास के बाद रतौंधी की शिकायत । :- चाइना ३० , दिन में ४ बार
- यकृत या जिगर ( liver ) की बीमारी के बाद । :- नक्स वोमिका ३० , दिन में ३ बार
- अचानक तीव्र दर्द के साथ रोगी को रात में ठीक से न दिखे । :- लाइकोपोडियम ३० , दिन में ३ बार