
दन्त क्षय एवम् दर्द ( Caries of Teeth )
- दाँत की जड़ व मसूड़ों में नासूर हो जाए ; ठण्डक से आराम मिले।: एसिड फ्लोर ३० या २०० , दिन में ३ बार
- दाँत में जल्दी कीड़ा लगे और दाँत काले पड़ जाएं । : स्टेफ़िसएगेरिया ३० या २०० , दिन में ३ बार
- दूध के दाँतों में ही कीड़ा लग जाए । दाँत पहले पीला व बाद में काला हो जाए । : क्रियोज़ोट ३० व २०० , दिन में 3 बार
- कीड़ा लगकर दाँत में घाव हो जाए मसूड़ो में घाव व फोड़े हो जाएं । : हैकला लावा ३० या २०० , दिन में ३ बार
- हर प्रकार के दंतशूल में लाभदायक औषधि । : प्लैण्टेगो ३० या २०० , दिन में ३ बार
- दाँत दर्द ; जरा से स्पर्श से लगे कि जान निकल जाएगी पर दाँत पर दाँत रख कर जोर से दबाने पर आराम आए । : चाइना ३० या २०० , दिन में ३ बार
- दाँत का दर्द ; ठण्डा पानी मुँह में रखने से घट जाए । : कॉफिया ३० या २०० , दिन में ३ बार
- गर्म चीजें पीने से दाँत का दर्द बढ़े । : कैमोमिला ३० या २०० , दिन में ३ बार
- दाँत की जड़ में फोड़े , गरम सेक से आराम मिले , ठंडी हवा सहन न हो । काफी समय से चले आ रहे नासूर जो ठीक होने में न आते हो । : साइलिशिया 6x या ३० , दिन में ३ बार
- दाँत हिले व जरा सा कुछ लगते ही असहनीय दर्द हो । : कैलकेरिया पलोर 6x या ३० , दिन में ३ बार
दाँत दर्द ( Toothache )
अजीर्ण , सर्दी लगना , मौसम बदलना , गर्म पेय के बाद तुरन्त ठंडा पीना , दाँतों में गंदगी रहना , सहन , कीड़े लगना , वात दर्द , चोट , आदि , कारणों से भी दाँत दर्द हो सकता है । कारण जानकर सम्पूर्ण लक्षणों को ध्यान में रखकर औषधि लें।
- ठण्डी हवा से । दर्द बाएं चेहरे तक फैल जाए ( Reflex neuralgia of lids ) | : प्लाण्टेगो ३० , दिन में ३ बार ( प्लाण्टेगो Q दांत पर लगाएं )
- ठंड से या ठंडा पानी पीने से दर्द बढ़े । पैरों का पसीना बन्द होने के बाद रोग हो । : साइलिशिया ३० , दिन में ३ बार
- चबाने से दर्द बढ़े । मंजन करने से , दाँत सड़ने या दांत निकलवाने की वजह से दर्द हो। : स्टेफिसएगेरिया ३० , दिन में ३ बार
- दाँत दर्द गर्म खाने – पीने से , बेचैनी के साथ बढ़े । मुँह में बर्फ या ठण्डा पानी रखने से आराम आए । ज्यादा खुशी के कारण रोग वृद्धि । : कॉफिया ३० , दिन में ३ बार
- मसूड़ों की जड़ों में लाल रंग के फोड़े होने से दर्द । मसूड़ो से खून रिसने से दाँत दर्द में आराम । : बैलाडोना ३० , दिन में ३ बार
- कॉफ़िया की तरह का दाँत दर्द , गर्म खाने पीने से बढ़े , रोगी बहुत चिड़चिड़ा हो । गुस्से के बाद दाँत दर्द बढ़े । : कैमोमिला ३० , दिन में ३ बार
- जब दाँत सड़ने ( caries ) की वजह से दर्द हो । मसूड़े नीले व स्पंजी हो । दाँत निकलते ही सड़ने लगें । : क्रियोज़ोट ३० , दिन में ३ बार
- मसूड़ों में मवाद के कारण , रात में दर्द ज़्यादा हो । मुँह में अधिक लार हो , सांस दुर्गन्धयुक्ता । : मर्क सौल ३० , दिन में ३ बार
- कॉफ़ी व शराब पीने के कारण दाँत दर्द । पढ़ते समय व चलते समय बढ़े । सिर ढ़कने से आराम आए । : नक्स वोमिका ३० , दिन में ३ बार
- गर्म चीज़ों के प्रयोग से दाँत दर्द घटे । : मैग्नेशिया फॉस 6x , दिन में ४ बार
- मसूड़ों से बहुत खून आए । नमकीन खाने से रोग वृद्धि । : कार्बो वेज 3x , दिन में ४ बार
- मसूड़ो में फोड़ा , जबड़े में सूजन व दर्द हो । : हैक्ला लावा 3x या 6X , दिन में ३ बार
- कैल्शियम की कमी , दाँत पीले व दाँतों पर मैल , दाँत कमज़ोर हों । : कैल्कोरिया फ्लोर 6X , दिन में ३ बार
- दाँत निकलवाने , दाँतों में फिलिंग कराने से पहले दें । : आर्निका २०० , की एक खुराक
- दाँत निकलवाने के बाद दें । : हाइपैरिकम २०० , की एक खुराक
- यदि दाँत निकालने के बाद खून न रूके । पानी में काम करने से , गर्माहट से दाँत दर्द । गालों को रगड़ने से आराम आए । : फॉस्फोरस २०० , की एक खुराक दें
- तूफान आने से पहले या तूफ़ान के दौरान , मौसम बदलने से दाँत दर्द हो । दर्द एक दाँत से दूसरे में या कानों तक फैले । : रोहोडोडैन्ड्रॉन २०० या 1M , आवश्यकतानुसार
- शोर शराबे से रोग वृद्धि । : थेरिडियोन ३० , दिन में ३ बार
- मासिक शुरू होने के पहले , मुँह खोलने से , कुनीन खाने से रोग वृद्धि ; खट्टा खाने से आराम आए । : पल्साटिला ३० , दिन में ३ बार
- छींकने से दाँत दर्द बढ़े । ज्यादा चाय पीने वाले रोगियों के लिए खास फायदेमन्द । दर्द एक दाँत से दूसरे में जाए । : थूजा ३० , दिन में ३ बार
- नहाने से , जबान छूने से दाँत दर्द बढ़े । : एंटिम क्रूड ३० , दिन में ३ बार
Tooth powder

Tooth past

Dadi maa. पायोरिया ( Pyorrhoea ) का होम्योपैथीक दवा , टूथपेस्ट तथा टूथपाउडर. होम्योपैथीक से करें हाई ब्लड प्रेशर दूर