
कान के परदे पर बहुत ज्यादा दबाव पड़ने के कारण कई बार कान में तरह – तरह की आवाजें आती हैं ।
- लगे जैसे कि कान में रेलगाड़ी चल रही हो , चिड़ियों की चहचहाट आदि । – काली म्यूर 6X या ६ , दिन में ३ बार
- गाने की या हिस – हिस की आवाज़ । – काली आयोडाइड ६ या ३० , दिन में ३ बार
- धीमी आवाज भी ज़ोर की गूंज की तरह सुनाई दे , गाड़ी की गड़गड़ाहट या शोर में ठीक सुनाई दे । – ग्रेफाइट्स ३० , 4 बुंद दिन में ३ बार
- चबाते समय कान में शोर महसूस हो | – काली सल्फ 6x या ३०,३ बार
- मासिक से पहले कान में शोर महसूस हो । – फैरम मैट 3X या ३० , दिन में ३ बार
- लगे जैसे कि कान में घंटियाँ बज रही हों , तूफ़ान में हवा चलने का सा शोर , आदि । – लीडम पाल ३० , 4 बुंद दिन मे 3 बार
- अपनी ही आवाज़ कान के अंदर बार – बार गूंजे । – लाइकोपोडियम ३० , 4 बुंद दिन में ३ बार
5 होम्योपैथीक दवाएं कान दर्द ( Otalgia ) के लिए
कान बहने ( Otorrhoea ) का सबसे बेहतरीन (5) होम्योपैथिक दवाएं