
- नींद न आए पर उबासियां लगातार आती रहें। :- एकोनाइट ३०
- खाना खाने के बाद उबासियां आएं । :- लाइकोपोडियम ३०
- सोकर उठने के बाद उबासियां इतनी ज्यादा कि लगे जबड़ा ही हिल जाएगा । :- इग्नेशिया ३० या २००
- उबासियों के साथ शरीर में ठिठुरन महसूस हो । :- नैट्रम म्यूर ३०
- उबासियों के साथ डकारें भी आएं । :- सल्फर ३० या २००
- उबासियों के साथ अंगड़ाइयां आएं , लगे कि रोगी सारी रात सो नहीं पाएगा । :- चैलिडोनियम ६ या ३०
- कमर दर्द और बहुत बेचैनी के साथ लगातार उबासियां आएं । :- लैकेसिस ३० या २००
रोगी के अन्य लक्षणों को ध्यान में रख कर सही चुनी गई दवा एवम् उसकी शक्ति आवश्यकतानुसार दें ।
मादक द्रव्यों और ख़राब भोजन के दुष्परिणाम ( Bad effects of food & drinks , etc. ) अगर आपको भी बहुमूत्र या मधुमेह ( Diabetes ) है तो आप इन दवाओं का प्रयोग से मधुमेह को जड़ से खत्म कर सकते हैं