
मायग्रेन /आधा सीसी कब होता है ?
माइग्रेन का दर्द अधिकाशंतः दिन में ही होता है ।
मायग्रेन /आधा सीसी का कारण क्या है?
यह अत्यधिक मानसिक श्रम , पेट में वायु के बने रहने से शरीर में धातु दोष होने से होता है । यह पुरूषों की अपेक्षा स्त्रियों में अधिक होता है । और रोगी बेचैन हो जाता है ।
मायग्रेन /आधा सीसी का घरेलू उपचार क्या है ?
इसके घरेलू उपचार निम्नलिखित हैं ।
- छोटी पिपलि का चूर्ण शहद के साथ चाटने से लाभ होता है ।
- एक तोला नौसादर और तीन ग्राम कपूर दोनोंको पीसकर माथे पर लेप लगायें ।
- संतरे के छिलके का रस उस नथुने में डालें जिस ओर आधा सीसी दर्द नहीं हो रहा हो । अर्थात् यदि सिर के दाहिने भाग में दर्द हो तो बायें नथुने में डालें और बायें बाजू में दर्द है तो दाहिने नथुने में डालें ।
- मेहंदी की पत्तियों को पीसकर माथे पर लेप लगायें ।
- दर्द के समय दोनों नथुनों में 1-1 बूंद शहद डालकर ऊपर की ओर खींचे ।
- तुलसी की मंजरी का पाउडर बनाएं और शहद के साथ चाटें ।
- दर्द के समय नाक में सरसों का तेल डालकर ऊपर की ओर खीचने से दर्द में काफी राहत मिलती है ।
- तंबाकु के पत्ते और लौंग दोनों को मिलाकर पीसें और गरम करके सिर पर लेप लगायें ।
- लौंग , हींग और लहसुन तीनों का चूर्ण बनाकर तेल में पकायें और वह तेल नाक के नथुनों में सुबह – शाम डालें ।
- देशी गाय का घी नाक के नथुनों में डालें ।
- एक चुटकी नौसादर और आधा चम्मच अदरक का रस शहद में मिलाकर रोगी को चटायें ।
- तरबूजकेबीज की मिगी + काली मिर्च सौंफ लौंग बायबिडंग – इनसबको समानमात्रा मेंलेकर पीस लें इसके बाद गाय के दूध में मिलाकर पीयें ।
- बबूल का गोंद , काली मिर्च और तुलसी की पत्तियों का लेप बनाकर माथे पर लगायें ।
- त्रिफला , हल्दी और निंबू की छाल को बराबर मात्रा में लेकर काढ़ा बनायें और रोगी को पिलायें ।
- सुखा धनिया , बेलपत्रा और आँवले के चूर्ण को गुलाब जल में मिलाकर लेप बनायें और माथे पर लगायें ।
- माइग्रेन के दर्द में नारियल के पानी की कुछ बूंदे नाक मेंउस और डालनी चाहिये जिस तरफ दर्द हो रहा हो ।
लकवा / पक्षाघात का 10 अचुक देसी ईलाज इन 2021