- शरीर में ऐसी जगहों पर जहाँ बाल नहीं होने चाहिएं बाल उग आएं ( जैसे औरतों के मुंह व ठोड़ी आदि पर ) , रोगी ठंडी प्रकृति का हो। – ओलियम जैक 3x , दिन में ४ बार
- थूजा या दूसरी धातुगत ( constitutional ) दवाओं के साथ कुछ दिन नियमित रूप से प्रयोग करें ( खास कर ऊपरी होंठ व ठोढ़ी पर बालों के लिए ) । – आर्सेनिक का थैलो सल्फेट व चूने का पानी बराबर मात्रा में गर्म पानी के साथ मिला कर लेई सी बना कर लगाएं सूखने पर गर्म पानी से धो लें ।
- Hirsutism दवा भी काफी इफेक्टिव है। आप इसे 20 जून आधा कप पानी में दिन में तीन बार ले सकते हैं
Buy online –https://homeomart.com/?ref=9kz7veg4se
इन्हें भी देखें-बालों का असमय सफेद होने का होम्योपैथिक उपचार, रूसी (Dandruff) को कहें अलविदा होम्योपैथी के साथ, बालों का गिरना (falling of Hair) का होम्योपैथी दवा, सर्दी जुकाम (cold, catarrh) का होम्योपैथी इलाज